न्यूज़ समरी |
पूर्णिया के स्टेट हाइवे 99 पर हलालपुर चौक के पास ट्रक से बाइक की टक्कर में बैसा गुहरी टोला निवासी महेश साह की मौत, कुम्हारी गांव के विष्णु कुमार साह गंभीर घायल, पूर्णिया रेफर। |
पूर्णिया जिले के स्टेट हाइवे 99 पर हलालपुर चौक (अमौर) के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मुढ़ी मील के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बाइक टकरा गई।
इस हादसे में रौटा थाना क्षेत्र के बैसा गुहरी टोला गांव निवासी महेश साह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार कदवा थाना के कुम्हारी गांव निवासी विष्णु कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए तुरंत पूर्णिया रेफर किया गया। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में मातम का माहौल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।