आज का न्यूज़ अपडेट (डे-बेस्ड) ✋ महिला यात्रियों को निशाना बनाने वाला गिरफ़्तार | सोने की बाली बरामदपूर्णिया जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया। आरोपी मो. सिराज आलम उर्फ फिरोज (उम्र 34 वर्ष, निवासी – बंगाली टोला, पूर्णिया) है। उसके पास से सोने की बाली (वज़न 2.05 mg) बरामद हुई। यह कार्रवाई उस घटना की जांच में हुई, जिसमें 10 अगस्त 2025 को ट्रेन संख्या 75257 (पूर्णिया–सहरसा डेमू) में एक महिला यात्री का मंगलसूत्र छीना गया था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने साथी जियाउद्दीन के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला यात्रियों को निशाना बनाता था। आरोपी को जब्त सामान के साथ जीआरपी पूर्णिया (केस नं. 16/25, दिनांक 01.09.2025, धारा 304/317(5) BNS 2023) को सौंप दिया गया। दो दिन पहले नानी के घर आई थी बच्ची, नहर में डूबने से गई जानपूर्णिया के रूपौली में नहर में डूबने से 8 साल की बच्ची रेहाना की मौत हो गई। बच्ची अपने दोस्तों के साथ खेत पर खेलने गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गई। स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका अररिया के रानीगंज निवासी मो. दिलवर की बेटी थी, जो 2 दिन पहले ही अपनी मां के साथ नानी के घर आई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है। पूर्णिया डिफेंस कॉलोनी में 4 लाख की चोरी, अभिषेक यादव के घर से जेवर और नगदी गायबपूर्णिया के के. नगर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में चोरी की बड़ी घटना हुई है। अभिषेक यादव अपने परिवार के साथ कटिहार ससुराल गए थे। घर बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने दरवाजा तोड़ा और अलमारी से करीब 4 लाख के जेवर और 10 हजार नगद लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही के. नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्थानीय लोगों का कहना है कि झील टोला और आसपास में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस गश्त की कमी है। लोगों ने प्रशासन से रात की गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। रानीपतरा में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से 12 साल के मासूम की मौतपूर्णिया के रानीपतरा बाजार ओवरब्रिज के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। 12 वर्षीय रविशंकर कुमार, जो रोज़ की तरह कोचिंग जा रहा था, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। ग़ुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। पटना से पूर्णिया जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर फरार Supaul district (Bhaptiahi, NH-27) में एक बड़ा accident हो गया। Patna से Purnea जा रही bus ट्रक से टकरा गई 🚍💥। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत serious है। Doctor ने बताया primary treatment हो चुका है और कुछ patients को दूसरे hospital भेजा गया है। Eyewitness बोले – driver को नींद आने की वजह से ये accident हुआ। हादसे के बाद driver मौके से भाग गया। Police ने crane बुलाकर bus हटाया और अब case की जांच कर रही है। |
वीडियो हाइलाइट्स (FB + YouTube)
राय आपकी (लोकल लोगों की राय)
दोस्तों आपको कोई भी जानकारी एवं कहीं का भी कोई समाचार चाहिए तो आप कमेंट में लिख सकते हैं मैं आपको पूरी जानकारी एवं सही समाचार देने की कोशिश करूंगा। |