पूर्णिया में 22 अगस्त को कई इलाकों में 2 घंटे बिजली कटौती, SDO ने दी जानकारी
पूर्णिया शहर के लोगों को 22 अगस्त (शुक्रवार) को सुबह 8 से 10 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। SDO रोहित कौशिक ने बताया कि इस दौरान मरम्मत और सड़क निर्माण का काम किया जाएगा, जिसके कारण सुरक्षा की दृष्टि से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रभावित इलाकों में नेवालाल चौक, रजनी चौक, जिला स्कूल रोड, उर्दू स्कूल, बड़ी मस्जिद, सहायक हाट थाना, मालियाबाड़ी, बाड़ीहाट, शिव मंदिर रोड, नवरत्न हाता, पंचमुखी मंदिर और होंडा शोरूम समेत कई जगह शामिल हैं।
पूर्णिया में सड़क हादसा: मखाना व्यवसायी सौदागर आलम की मौत, दो साथी गंभीर घायल
पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के फरयानी चौक के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कटिहार के कोढ़ा के सादलपुर काला गांव निवासी सिराजुल हक के बेटे सौदागर आलम (मखाना व्यवसायी) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथी प्रमोद ऋषि और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि सौदागर आलम व्यापार के सिलसिले में कटिहार से हरदा आए थे, इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को GMCH पूर्णिया भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद मृतक के गांव में मातम छा गया है।
गया से मोदी का मास्टरस्ट्रोक, RJD विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर मंच पर
गया में पीएम मोदी की सभा में RJD की नवादा विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर मंच पर नज़र आए। कयास है दोनों राजद छोड़ BJP का दामन थामेंगे।
पूर्णिया के भवानीपुर बार-बालाओं के डांस से भड़का विवाद: पार्षदों के परिवारों में भिड़ंत, कई घायल
पूर्णिया के भवानीपुर में वार्ड 6 की पार्षद सिम्पू कुमारी और पति अभिषेक आनंद ने बेटे के बर्थडे पर बार-बालाओं का डांस प्रोग्राम कराया। वार्ड 10 की पार्षद राधा देवी के बेटे पप्पू कुमार साह ने आपत्ति जताई तो अभिषेक, उनके भाई कुंदन व अंकित ने हमला कर दिया।
झगड़े में पप्पू, मुन्ना यादव व सुनील मंडल घायल हो गए। पप्पू की शिकायत पर अभिषेक आनंद समेत चार पर केस दर्ज हुआ। धमदाहा एसडीएम अनुपम ने बिना अनुमति अश्लील कार्यक्रम पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पूर्णिया धमदाहा: प्रेम प्रसंग में युवती से मिलने गया युवक पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव फैला
पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के अमारी गांव में बुधवार देर शाम प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के परिजनों ने ऋषु कुमार की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पिटाई कर दी।
गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत फैल गई।
अमौर में दहेज के लिए एक और बहू की जान ले ली गई 😢 | ससुरालजनों पर केस दर्ज
पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के नितेन्द्र पंचायत, बालूगंज गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। 👉 दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला की हत्या कर दी गई। 👉 पुलिस ने मामले में 7 ससुरालजनों पर केस दर्ज किया है और देवर, सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है।
🚨 हर साल ऐसी घटनाएँ हमारे समाज को झकझोर देती हैं, फिर भी दहेज जैसी बुराई क्यों खत्म नहीं हो पा रही?
पूर्णिया में दर्दनाक हादसा, 42 साल के इकराम की मौत, पीछे छूटी 6 बेटियां और 1 बेटा
पूर्णिया में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां 42 साल के मो. इकराम पेड़ की टहनी काटते वक्त 11,000 volt wire से टकरा गए और उनकी spot पर मौत हो गई।
इकराम family के only earning member थे, उनके पीछे 6 बेटियां और 1 बेटा रह गए। लोग सरकार से compensation और आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।